Ranchi : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी सरकार में मंत्री रहे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआयी वाली केन्द्र सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल को साहसी और हिम्मत वाली सरकार की संज्ञा दी. पार्टी की ओर से चलाए जा रहे हैं महाजनसंपर्क अभियान के सिलसिले में रांची पहुंचे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान स्पीड और स्केल पर काम किया है. इसका मतलब है कि उनके काम में तेजी देखी जाती है इसके साथ व्यापकता भी होती है. पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत योजना, हर घर नल जल योजना समेत तमाम योजनाओं में व्यापकता देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि देशभर में एयरपोर्ट, नेशनल हाईवे, ऐम्स, मेडिकल सीट की संख्या में काफी अधिक वृद्धि हुई है.
डिजिटल इंडिया से हुआ भ्रष्टाचार का खात्मा
भाजपा के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि डिजिटल इंडिया की ही देन है कि आज भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म हो गया है. ऑनलाइन सिस्टम होने की वजह से केंद्र संचालित योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ गरीबों तक बगैर किसी कटौती के पहुंच रहा है.
झारखंड सरकार पर जमकर साधा निशाना
झारखंड सरकार पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि यहां की सरकार पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की सरकार की तर्ज पर तुष्टीकरण की नीति अपना रही है, जिसका सबसे अधिक खामियाजा यहां की आदिवासी लड़कियों और महिलाओं को उठाना पड़ रहा है. झारखंड में तुष्टीकरण की चरम सीमा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां के विधानसभा में एक अलग से नमाज कक्ष का इंतजाम राज्य सरकार के देख-रेख में किया गया है. संविधान के अनुसार संसद या विधानसभा को धर्म से अलग रखा जाता है, लेकिन झारखंड में विधानसभा में ही तुष्टीकरण की पराकाष्ठा देखने को मिलती है. झारखंड सरकार के कामकाज पर तीखा हमला करते हुए सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सचिवालय की फाइलें दलालों के घर में निपटाए जा रही है. इससे राज्य की वर्तमान स्थिति को समझा जा सकता है.