रांची : झारखंड की हेमंत सरकार ने सीनियर आईएएस अधिकारी एल खियांग्ते को जेपीएससी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. मिजोरम के रहने वाले खियांग्ते आदिवासी समुदाय से आते हैं. पिछले छह माह से पद रिक्त था. आज राजभवन ने राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है. अब सभी परीक्षाओं का संचालन निर्धारित तिथि से ही होगा.
एल खियांग्ते के बारे में जानें
एल खियांगते मिजोरम के रहने वाले हैं. इतिहास से स्नातक की डिग्री हासिल की है. वर्ष 1988 में आईएएस में योगदान दिया था. उन्हें झारखंड कैडर आवंटित किया गया. वे आदिवासी कल्याण आयुक्त के अलावा आदिवासी कल्याण सचिव भी रह चुके हैं. लंबे समय तक भवन निर्माण विभाग में सचिव के पद पर काम कर चुके हैं. वे मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) रह चुके हैं.