धनबाद : झारखंड के धनबाद स्थित ईस्ट बसूरिया ओपी के गोंदुडीह सीमा पर देर रात कोयला कारोबार में वर्चस्व को लेकर गोली बारी की गई. धटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है. उसका ईलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
ललन पासवान को लगी है गोली
घटना में ललन पासवान को गोली लगी है. फिलहाल उसकी हालत खतरे के बाहर है. वह बसूरिया के ही कोलडंप पासवान बस्ती का रहने वाला है.
ईलाके में आए दिन होती है गोलीबारी
बताया जा रहा है कि घटना की रात दोनों तरफ से गोली बारी की घटना घटी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने घटना में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि घटना पुरानी रंजिश को लेकर घटी है. अभी मामले की जांच चल रही है.