जमशेदपुर : झारखंड सिख समन्वय समिति के अध्यक्ष तारा सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू से मिला. इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. उन्हें पांच सूत्री ज्ञापन सौंपते हुए धार्मिक और सामाजिक समस्याओं से अवगत कराया गया. तय हुआ की जल्द ही समिति का प्रतिनिधिमंडल ज्योति मथारु के सहयोग से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर अपनी समस्याओं को रखेगा.
सिखों का विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान तथा तकनीकी संस्थान जमशेदपुर में बनाने, सिखों की आबादी को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर में एक विधानसभा सीट पर सर्वसम्मति से सिख उम्मीदवार खड़ा करने, सिखों को जाति प्रमाण पत्र का एनओसी देने, बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी जाति जनगणना कराने, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की करने संबंधी शामि हैं.
ये भी थे शामिल
हरविंदर सिंह मंटू, अजीत सिंह गंभीर, दलजीत सिंह दल्ली, गुरदीप सिंह काके, बलजीत सिंह, सतबीर सिंह गोलडू, गुरुशरण सिंह, जसबीर सिंह पदरी, त्रिलोचन सिंह उर्फ पप्पी बाबा आदि शामिल थे.