Ranchi : झारखंड राज्य कृषि विपणन पार्षद के नवनियुक्त चेयरमैन रविंद्र सिंह ने शुक्रवार को औचारिक रूप से पद ग्रहण कर लिया. झारखंड राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यालय में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की समेत सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं के समक्ष उन्होंने पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने उन्हें बधाई दी.
8 साल से रिक्त था पद
बता दें कि राज्य कृषि विपणन पर्षद में चेयरमैन का पद पिछले आठ सालों से रिक्त पड़ा हुआ था. 2014 के बाद किसी भी सरकार ने मार्केटिंग बोर्ड में चेयरमैन नियुक्त नहीं किया. अब मार्केटिंग बोर्ड को रविंद्र सिंह के रूप में नया चेयरमैन मिला है. झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार के ढ़ाई साल पूरे होने के बाद बोर्ड-निगम के रिक्त पदों को भरने का सिलसिला लगातार जारी है.
कांग्रेस पार्टी के प्रति जताया आभार
पदभार ग्रहण करने के बाद चेयरमैन रविंद्र सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. पार्टी के तरफ से मुझे इस पद पर बैठाया गया है, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैंने जिस तरह पार्टी के कामों को जिम्मेदारी से निभाया हूं, उसी तरह अब इस बोर्ड के प्रति जिम्मेदारी से काम करूंगा.
इसे भी पढ़ें-Saraikela : नीट-2023 की परीक्षा में सफलता हासिल करनेवाले आदित्यपुर के साहिल को किया गया सम्मानित