चाईबासा : वार्षिक लेखा जोखा बंदी और नए वित्त वर्ष के उपलक्ष्य पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक डंगुवापोसी शाखा ने अपना स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर पूरे बैंक में साज-सज्जा की गई थी और बैंक के गणमान्य ग्राहकों और बुद्धिजीवियों को ससम्मान आमंत्रित किया गया और उन्हें बैंकों में चल रहे विभिन्न योजनाओं, बीमा और आधुनिक बैंकिंग तकनीक और कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराया गया । उन्हें इस बात के लिए आश्वस्त किया गया कि किस प्रकार से झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक स्थानीय ग्राहकों के जीवन में अपनी नियमित और आधुनिक सेवा प्रणाली से नित नए बदलाव ला रही है । किस तरह से ग्राहक अब और भी ज़्यादा पारदर्शिता से बैंकिंग लेन-देन व अन्य सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। शाखा प्रबंधक ने गणमान्य अतिथियों को इस बारे में भी जानकारी दी कि किस तरह से स्वयंसेवी संस्थाएँ बैंक से जुड़कर स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेते हुए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है । इसके लिए बैंक हर स्तर पर उनकी सहायता कर रही है। उन्होंने अतिथियों से आग्रह किया कि वे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। ताकि वो ज़्यादा से ज़्यादा योजनाओं का लाभ ले सकें।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर शाखा प्रबंधक उमाशंकर प्रसाद सिन्हा, कार्यालय सहायक चंद्रमोहन अलडा व बैंक कर्मचारियों के दल के अतिरिक्त अनेक ग्राहक, बुद्धिजीवी और मुख्य रूप से मेंस कॉंग्रेस दक्षिण पूर्व रेलवे डंगुवापोसी शाखा के शाखा सचिव सुभाष मजूमदार भी उपस्थित थे।