Ranchi : राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में सरस्वती माता की प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो गुटों में विवाद के बाद भारी पथराव हुआ. शुक्रवार की देर रात घटित इस घटना में दो पुलिसकर्मी सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गएं. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने तत्काल मोर्चा संभालते हुये मामले को शांत कराया. इस बीच नगड़ी अंचल क्षेत्र में अगले आदेश तक के लिए निषेधाज्ञा जारी कर दी गई है. इससे पहले उपद्रव की खबर पाकर रांची के डीसी राहुल सिन्हा और सीनियर एसपी चंदन सिन्हा सहित ग्रामीण एसपी सहित भारी भारी संख्या में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे. उसके बाद घटना में संलिप्त लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
सुबह से बंद रही दुकानें
इधर, शनिवार की सुबह से ही नगड़ी में दुकानें बंद है. स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है. वहीं, निषेधाज्ञा के दौरान बिना सक्षम प्राधिकार के पुर्वानुमति के किसी प्रकार के धरना, प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली और आमसभा का आयोजन करने पर पाबंदी रहेगी. साथ ही किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला, बंदूक, राईफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद लेकर निकलना और चलना भी वर्जित रहेगा. इसके अलावा लाउडस्पीकर के प्रयोग पर भी रोक रहेगी. पूरे इलाके में पुलिस बल तैनाती की गई है. पुलिस आगे मामले की जांच में जुटी हुई है.