Home » Jharkhand : एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर
Jharkhand : एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर
इस मैच को लेकर झारखंड के राजधानी रांची और जमशेदपुर सहित राज्यभर के क्रिकेट प्रेमी उत्सुक हैं. वह चाहते हैं कि भारतीय टीम इस मैच को बेहतर तरीके से जीते. हालांकि, उन्हें यह भी डर सता रहा है कि कहीं, पहले मुकाबले की तरह इस मैच में भी बारिश बाधा न उत्पन्न कर दे. राचीं के एक खेल प्रशंसक मनीष ने बताया कि यदि बारिश नहीं होती है तो भारतीय टीम इस मुकाबले को जरूर जीतेगी. उनका यह भी कहना है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का परफॉमेंस थोड़ा खराब चल रहा है, लेकिन विराट का बल्ला खूब चलेगा. बता दें कि राजधानी रांची में क्रिक्रेट को लेकर प्रशंसकों में भारी उत्साह रहता है, वहीं झारखंड की खेलनगरी जमशेदपुर का माहौल भी भारत-पाकिस्तान के बीच इस मैच को लेकर जबरदस्त बना हुआ है. यहां बच्चे से लेकर बड़ों तक में इस मैच को लेकर उत्साह चरम पर देखा जा रहा है.
Ranchi/ Jamshedpur : एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम के रविवार के बीच भिड़ंत को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है. यहां बता दें कि इस बहुप्रतीक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीम पहले भी एक-दूसरे से भिड़ चुकी है, जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी की. इस दौरान बैट और बॉल के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ था. हालांकि, बारिश की वजह से पाकिस्तान टीम पारी तक शुरू नहीं कर पाई थी. इस लिहाज से इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच यह दूसरी भिड़ंत काफी अहम माना जा रहा है.
राहित और बाबर के लड़ाके दिखाएंगे अपना दम
इस मैच में एक ओर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा होंगे. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम हैं, जो मैदान में अपने साथ अपनी टीम का दम दिखाएंगे. वहीं, सारी नजरें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान टीम के उम्दा गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी समेत दोनों टीमों के अन्य धाकड़ खिलाड़ियों पर टिकी है.