Home » Jharkhand : राजधानी में दुर्गा पूजा पंडाल के रूप में दिखेगा देवलोक का नजारा, होगी आकर्षक विद्युत सज्जा
Jharkhand : राजधानी में दुर्गा पूजा पंडाल के रूप में दिखेगा देवलोक का नजारा, होगी आकर्षक विद्युत सज्जा
इस देवलोक में मां दुर्गा और मां दुर्गा के दरबार में स्थापित प्रतिमाओं के अलावा अन्य भगवान की प्रतिमा बेहद ही संजीदगी के साथ स्थापित किए जाएंगे. क्लब के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी सहित सभी सदस्य पंडाल निर्माण से लेकर मां के विसर्जन शोभायात्रा तक अपने अथक प्रयास से इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं. साथ ही, शहरवासियों के लिए आकर्षक और भव्य पूजा के आयोजन को लेकर कृत संकल्पित हैं.
Ranchi : राजधानी रांची के हृदयस्थली कहे जानेवाले अल्बर्ट एक्का चौक मेन रोड पर हर वर्ष की तरह इस बार भी चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से भव्य स्तर पर दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. यहां पूजा पंडाल के रूप में इस बार श्रद्धालुओं को देवलोक का नजारा देखने को मिलेगा. यह कहना है समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह का. वे मंगलवार को पंडाल के निर्माण को लेकर आयोजित भूमि पूजन समारोह में बोल रहे थे.
कोलकाता के कारीगर करेंगे निर्माण
उन्होंने बताया कि बेहद आकर्षक रूप से पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही, मनोरम लाइटिंग और नैनाभिराम मां का दरबार बनाया जा रहा है. कोलकाता से आए कारीगरों के द्वारा पूजा पंडाल का निर्माण होना है. पूजा पंडाल में लगने वाले आकर्षक लाइट भी पूजा पंडाल के प्रारूप देवलोक की तर्ज पर बेहद ही खास रूप से लगाई जानी है.