Ranchi : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के 76 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के तहत राजधानी रांची में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से लोगो में देश भक्ति का जज्बा जागृत करने के लिए यह तिरंगा यात्रा निकाला गया. खासकर, युवा वर्ग में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए यह तिरंगा यात्रा काफी अहम रहा. इस यात्रा को राजधानी रांची में राजभवन के पास से राज्यपाल के द्वारा रवाना किया गया. इस तिरंगा यात्रा में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति सहित एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्रा शामिल रही.
राष्ट्रीय एकता बनाना जरूरी
इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल ने कहा कि इस तरह का तिरंगा यात्रा खासकर, युवाओं के लिए राष्ट्रीयता एकता बनाए रखने और जागृत करने के लिए बेहद ही जरूरी है. इस यात्रा में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. उनका उत्साह देखते ही बन रहा था.
इसे भी पढ़ें-Jharkhand : आपराधिक वारदातों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ सड़क पर उतरे व्यवसायी, राजधानी में जोरदार विरोध-प्रदर्शन