जमशेदपुर।
झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत बिगड़ गई है। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें जमशेदपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया था। लेकिन स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण सोमवार को चंपई सोरेन को टीएमएच से एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया। चंपई सोरेन को एयर एंबुलेंस से चेन्नई भेजने के दौरान सोनारी एयरपोर्ट पर डीसी विजया जाधव के अलावा जेएमएम के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
पूर्वी सिंहभूम जिले की उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि मंत्री चंपई सोरेन का शुगर का लेवल कम नहीं हो रहा था, इस कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए चेन्नई भेजा गया है।
TMH में इलाजरत माननीय मंत्री श्री @ChampaiSoren से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना तथा चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। बेहतर इलाज के लिए माननीय मंत्री जी को चेन्नई रेफर किया गया है। शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। @JharkhandCMO @HemantSorenJMM pic.twitter.com/Zc5MYnNtpz
— DC Cum DEO EastSinghbhum (@DCEastSinghbhum) January 16, 2023
जेएमएम नेता महावीर मुर्मू ने बताया कि मकर-संक्रांति के मौके पर चंपई सोरेन शनिवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, वहां उनकी तबीयत थोड़ी बिगड़ गई। अस्वस्थ होने के बाद उन्हें इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि शुगर लेवल कम नहीं होने के कारण वे अपने आपको थोड़ा असहज महसूस कर रहे थे। इस कारण बेहतर इलाज के लिए उन्हें चेन्नई भेजा गया है।