झारखंड : राज्य के गिरीडीह में पारा शिक्षक सह गुनियाथर के मुखिया पति सफदर अली अहमद को धमकी देने के मामले में पुलिसने दो नक्सिलयों को धर-दबोचा है. मामला मुखिया पति को नक्सली पर्चा देने और फोन कर पैसे की मांग करने का है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया है. यह जानकारी गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बिमल कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सली बिहार के जमुई जिले के बटिया थाना क्षेत्र के निवासी रहनेवाले हैं. एसपी ने बताया कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हड़मातरी के पारा शिक्षक सह गुनियाथर के मुखिया पति सफदर अली अहमद को पहले स्कूल में धमकी भरा एक नक्सली पर्चा मिला था. बाद में उन्हें फोन पर धमकी देते पैसे का मांग किया गया था. इस घटना के बाद मुखिया पति और उनका पूरा परिवार काफी भयभीत हो गया और उन्होंने घटना के आलोक में गुनियाधर ओपी में कांड संख्या 30/2024 के तहत मामला दर्ज कराया. वहीं, घटना के त्वरित उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुरजीत कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी भेलवाघाटी ब्रजेश कुमार, गुनियाथर ओपी प्रभारी श्रीकांत कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ एक टीम का गठन किया. इस टीम ने झारखंड और बिहार के अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर जमुई जिला के बटिया थाना क्षेत्र लखनपुर निवासी बुधन मुर्मू एवं बुढियालापर निवासी अनवर अंसारी को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि दोनों नक्सली पूर्व में भी कई कांडों में संयुक्त रूप से वांछित रहे हैं. उन्होंने पुलिस की पूछताछ में इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.