झारखंड : खूंटी एसपी के प्रयास से पुलिस टीम ने दो पीएलएफआई सदस्यों को को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान दोनों के पास से पुलिस ने राइफल, पर्चा, गोली, मोबाईल फोन आदि भी बरामद किया है. गिरफ्तार पीएलएफआई सदस्य कर्रा रोन्हो का रहने वाला विकास गोप और निमेश गोप शामिल है. पुलिस का कहना है कि दोनों को गुप्त सूचना पर रोन्हो जंगल से ही गिरफ्तार किया गया है. राजेंद्र गोप है.
बड़ी वारदात करने की थी योजना
दोनों के बारे में बताया जा रहा है कि वे बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. एसपी की सूचना मिलीथी कि वे बैठक करने वाले हैं. इसके बाद घटना को मूर्त रूप देने का काम किया जाता. उसके पहले ही दोनों को दबोच लिया गया. पीएलएफआई सदस्य विकास गोप के खिलाफ सीएलए और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में एसडीपीओ खिस्तोफर केरकेट्टा, तोरपा अंचल के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, कर्रा के थाना प्रभारी मनीष कुमार, रनिया धाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, जरियागढ़ के थाना प्रभारी राजू कुमार आदि शामिल थे.