Ranchi : राजधानी रांची में माकपा के युवा नेता सुभाष मुंडा की हत्या के विरोध में शहर के अल्बर्ट एक्का चौक पर वामदलों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच गुरूवार को आदिवासी संगठनों के द्वारा बुलाया गया रांची बंद का भी असर दिखा. खासकर, शहर के मुख्य मार्ग में बंद का कुछ ज्यादा ही असर देखा गया. इधर, घटना के विरोध में प्रदर्शन में शामिल वामदलों के वरिष्ठ नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा की है. साथ ही, उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि मामले में संलिप्त अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो वामदल इस घटना के विरोध में सड़क पर सीधे तौर पर उतरेगी. मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता शुभेन्दु सेन सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित थे.
यह है मामला
बता दें कि बुधवार की रात करीब आठ बजे राजधानी के दलदली चौक स्थित ऑफिस में घुसकर अपराधियों ने सुभाष मुंडा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गए. इस घटना में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल सुभाष मुंडा को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से आक्रोशित सुभाष मुंडा के समर्थकों एवं स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान जहां एक शराब दुकान में आग लगा दी गई, वहीं वाहनों में तोड़-फोड़ भी की गई. यहां तक कि आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन को भी नहीं बख्शा. बाद में पुलिस प्रशासन ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया. हालांकि, घटना के खिलाफ अब भी लोगो में रोष का माहौल बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें-नए एसपी विमल कुमार पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में डीएसपी के रूप में दे चुके हैं अपनी सेवा