Ranchi : झारखंड के मौसम का मिजाज एकबार फिर बदल गया है. इसकी वजह दक्षिणी उत्तर प्रदेश का साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, जो झारखंड से होते हुए दक्षिणी बंगाल की खाड़ी में स्टैंड कर रहा है. इसके प्रभाव का असर झारखंड के मानसूनी गतिविधियों पर आने वाले तीन दिन तक, यानि 17 सितंबर तक रहेगा. इस दौरान झारखंड राज्य में सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी. खासकर, जमशेदपुर में बारिश का असर कुछ ज्यादा ही देखा जा सकता है.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
इस बीच रांची मौसम विज्ञान केन्द्र ने आने वाले तीन दिनों में गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश की भी संभावना है. इससे लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है.