झारखंड : राज्य में इन दिनों कड़कड़ाती धूप और गर्मी की मार से लोग परेशान है. हालत यह है कि लोगों का घर से निकलना दूभर गया है. इस बीच राज्य के लोगों को राहत देनेवाली खबर सामने आ रही है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य के अधिकांश जिलों में बुधवार को दिन के दूसरे पहर बाद आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इससे गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. दूसरी ओर, पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई है. इससे भी लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिलेगी. बुधवार को राज्य का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है. जहां तक मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 10 अप्रैल को झारखंड के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को धूप से तो राहत मिलेगी, साथ ही गर्मी से भी राहत मिल जाएगी. अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है, झारखंड के लोगों को अगले 1 सप्ताह तक कड़कड़ती धूप से राहत मिलेगी क्योंकि अगले बुधवार तक झारखंड के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है.