Ranchi : रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मौसमी गतिविधियों में अभी वर्तमान समय में उत्तर पश्चिमी शुष्क हवाओं का असर झारखंड में देखने को मिल रहा है. इसके प्रभाव के कारण झारखंड के कोल्हान और संथाल आगामी 22 अप्रैल तक हीटवेव चलेगा, वहीं शेष जगहों पर तापमान लगभग 40 डिग्री के करीब होगा.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार 22 अप्रैल तक झारखंड में मौसम शुष्क होगा. 20 अप्रैल तक उच्चतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि देखने को मिलेगी. इसके तत्पश्चात इसमें कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं 22 अप्रैल तक कोल्हान व संथाल इलाके में उष्ण लहर हीट वेव चलने की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है. इस दौरान देशी शीतल पेय का सेवन करने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गयी है. साथ ही, भारी श्रमिक कार्य विशेष तौर पर सुबह के 11 बजे से 3 बजे तक करने से बचने की अपील के साथ अपने आप को हाइड्रेट रखने और बच्चे व बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की बात कही गयी है.
इसे भी पढ़ें-Jack Board 10th Result : जैक बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, ओवरऑल रिजल्ट में जमशेदपुर ने मारी बाजी