झारखंड : झारखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसकी वजह उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी है. इसका सीधा असर राज्य में पड़ रहा है. पहाड़ी इलाकों से आने वाली ठंडी हवाएं लोगों की ठिठुरन बढ़ा रही है. इस बीच मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में राजधानी रांची सहित झारखंड के कुछ जिलों जैसे पलामू, चाईबासा हजारीबाग और जमशेदपुर में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा आनेवाले अगले 4 दिनों के बाद झारखंड के न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना जतायी जा रही है.
बादल और कोहरा बढ़ाएगी कनकनी
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार की सुबह कुछ जिलों में कोहरा छाया रहेगा, जबकि कहीं कहीं आसमान में आंशिक बादल भी दिखाई देंगे. बादल और कोहरा की वजह से लोगों की कनकनी बढ़ सकती है. रही बात अब ठंड से राहत पाने की तो, फरवरी महीने के पहले सप्ताह तक मौसम के मिजाज में यूं ही उतार-चढ़ाव होते रहेगा. उसके बाद राज्य में ठंड का असर खत्म होने की उम्मीद जतायी जा रही है. यहां बता दें कि पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान राज्य के लातेहार में जिले में 8.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड गया. उसके मुकाबले जमशेदपुर का तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, मंगलवार को राज्य के अधिकांश जिलों का न्यूनतम तापमन 10 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा. यही वजह है ठंड और ठिठुरन बढ़ने की, जिससे जल्द राहत पाने की लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं.