Jamshedpur : झारखंड के मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलेगा. वह भी गुरूवार, यानी 8 फरवरी से ही मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना जतायी गयी है. वहीं, आनेवाले दिनों में राज्य के कई जिलों में बारिश की भी संभावना है. यह कहना है रांची एयरपोर्ट स्थित मौसम केन्द्र के मौसम वैज्ञानी आनंद कुमार का. उनका कहना है कि मौसम का मिजाज बदलने के साथ आनेवाले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट भी होगी. उनके मुताबिक राज्य में अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इसके बाद अगले 2 दिन इसमें धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी संभव है. बात 8 से 10 फरवरी तक की करें तो सुबह में कोहरा या धुंध छाया रहेगा. इसके अलावा आकाश में आंशिक बादल भी छाये रहेंगे. इस दौरान मौसम का मिजाज शुष्क रहेगा.