Ranchi : झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान को मजबूती देने में अब पूर्व सैनिकों की भी सहभागिता होगी. इसके तहत जेल, औद्योगिक प्रतिष्ठान तथा थानों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी. इसे लेकर 639 पदों पर पूर्व सैनिकों की नियुक्ति की जाएगी. झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पर्याप्त सशस्त्र बल उपलब्ध कराने के लिए विशेष सहायक पुलिस (सैप) की दो बटालियनों का गठन किया गया है. इनमें से एक बटालियन रांची के टाटीसिलवे में और दूसरी जमशेदपुर के हलुदबनी में स्थित है. इन दोनों बटालियनों में भारतीय सेना से भूतपूर्व सैनिकों जैसे सूबेदार, मेजर, नायक, हवलदार, सिपाही, चालक, लिपिक और रसोईयों को अनुबंध के आधार पर अस्थाई नियुक्त किया जायेगा. इन्हें विशेष पुलिस पदाधिकारी का दर्जा दिया जायेगा. इन पदों के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया डोरंडा स्थित जैप-वन में होगी. इसके लिए इंटरव्यू 28, 29 और 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शुरू होगा.
ये पद हैं खाली
सूबेदार मेजर – 02, नायब सूबेदार (सामान्य) – 10, नायब सूबेदार (तकनीकी) – 03, नायब सूबेदार (वितंतु) – 17
हवलदार (सामान्य) – 124, हवलदार (चालक) – 08, सिपाही (सामान्य) – 438, सिपाही (चालक) – 23, रसोईया – 14.