जमशेदपुर : वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन (डब्ल्यूएफएफ) ऑफ योगासना स्पोर्टस इंडिया के झारखंड चैप्टर द्वारा बिष्टुपुर मिलानी हॉल में ‘झारखंड स्टेट योगसना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप’ का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यभर के 400 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. सुबह उद्घाटन सत्र संपन्न होने के बाद प्रतियोगिता शुरु हुई तथा संध्या तक चलने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगित का उद्घाटन फेडरेशन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम भादौरिया तथा सम्मानित अतिथियों में झारखंड सरकार जैप आईटी के सीईओ के अधिकारी राज कुमार गुप्ता तथा टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (शेयर्ड सर्विस) प्रोबाल घोष मौजूद थे. वहीं पुरस्कार वितरण समारोह में फेडरेशन की महासचिव रितु रावत, समय कंस्ट्रक्शन के निदेशक राजेश सिंह, योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव संजय कुमार झा, दिलीप पोद्दार, अर्जुन शर्मा, पूरोबी घोष, डा. लोकनाथ नाथ तथा फेडरेशन के टेक्नीकल निदेशक राजेश एम आचार्य शामिल हुए.
प्रतियोगिता में 12 अलग-अलग श्रेणी में प्रतिभागी शामिल हुए तथा अपने योग प्रदर्शन से पुरस्कार जीतने में सफल रहे. निर्णायक के रुप में शहर के अलावा रांची, नेतारहाट, चाईबासा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक आदि स्थानों से योग के कुल 18 विशेषज्ञ मौजूद रहे, जिन्होंने प्रत्येक ग्रुप के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं का चयन किया. प्रतियोगिता में जहां पांच वर्ष के बच्चे शामिल हुए, वहीं 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों ने भी एक से बढ़कर एक योगा का प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया. प्रतियोगिता में चैंपियंस ऑफ चैंपियन का खिताब महिला श्रेणी में श्रेया साव जबकि पुरुष वर्ग में आशीष रंजन को प्रदान किया गया. इस दौरान मॉम्स केटेगरी में भाग लेनेवाली महिलाएं भी पीछे नही रही और बेहतर प्रदर्शन के पुरस्कार जीते. (नीचे भी पढ़ें)
मौके पर अतिथियों ने स्वस्थ रहने के लिये योग को कारगर बताया. कहा कि इसके माध्यम से न सिर्फ शरीर, बल्कि मन भी स्वस्थ रहता है. कई अतिथियों ने मंच से ही योग के माध्यम से उन्हें हुए फायदों के अनुभव साझा किये. इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत फेडरेशन के इंडिया अध्यक्ष सह सरकार योग एकेडमी के संस्थापक अंतर्राष्ट्रीय योगगुरु अंशु सरकार व उनकी धर्मपत्नी स्मिकी सरकार ने किया. कार्यक्रम का संचालन उदय चंद्रवंशी तथा धन्यवाद ज्ञापन स्मिकी सररकार ने किया. पूरे कार्यक्रम का संचालन कर्नाटक से आये फेडरेशन के टेक्नीकल डायरेक्टर राजेश एम आचार्य ने किया. आयोजन को सफल बनाने में सपन साव, मुन्ना शर्मा सहित कई लोग सक्रिय रहे.