पूर्वी सिंहभूम : झारखंड आंदोलन के समय 1985- 90 के दशक में बबलू दास, तपन दास, हिमांशु भकत, माधव मुर्मू, शैलेंद्र भकत आदि ने आजसू पार्टी के बैनर तले कंधे से कंधा मिलाकर झारखंड को अलग राज्य के गठन में बड़ी भूमिका निभाई थी. लंबी लड़ाई के बाद झारखंड अलग राज्य बना.
एलिस दास ने गरीबों के बीच बांटे कंबल
अलग राज्य के गठन के बाद लोगों को उसका हक मिला. उनके अधिकार मिले. इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए पत्नी एलिस दास ने संकल्प लिया. संकल्प के साथ-साथ शुरुआत में गरीबों की सेवा के साथ पोटका, पिछली, चांदपुर जहातु, चांदपुर आदि जगहों में गरीब असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. उनकी सेवा करने का संकल्प लिया गया. इस दौरान लखन माझी, अनीता सरदार आदि मौजूद थे.