आदित्यपुर : नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की परीक्षा में देशभर में 136वां रैंक प्राप्त करने वाली आदित्यपुर कल्पनापुरी की आद्या सिंह का घर पहुंचने पर जोरदार नागरिक अभिनंदन किया गया. आद्या इंडियन नेवी जॉइन करेंगी. बुधवार देर रात अपने नाना के घर आदित्यपुर स्थित कल्पनापुरी पहुंची. यहां पूरे कॉलोनी वासियों ने दीपावली मनाकर स्वागत किया. आतिशबाजी और ढोल नगाड़े के बीच कॉलोनी की महिलाओं और पुरुषों ने आद्या सिंह को सिर आंखों पर बिठाया.
मम्मी की पढ़ाई और मामा के मोटिवेशन ने एनडीए तक पहुंचा
अपने इस उपलब्धि पर आद्या सिंह ने कहा कि इसका श्रेय पूरी तरह से मां शशि रेखा और मामा रवि शेखर सिंह को जाता है. हमेशा डिफेंस एकेडमी ज्वाइन कर देश रक्षा के भावना के प्रति प्रेरित किया. वहीं आद्या ने बताया कि मां ने भी लगातार घर पर पढ़ाई में फोकस करवाया. उसी का नतीजा है कि आज ये सफल हुई है. गौरतलब है कि आद्या सिंह बैडमिंटन में भी नेशनल खिलाड़ी रह चुकी है और अपने नाम कई नेशनल अवार्ड भी किए हैं.
लड़कियों को डिफेंस सेक्टर से जरूर जुड़ना चाहिए
एनडीए की सफल प्रतिभागी आद्या सिंह ने कहा है की लड़कियों को देश सेवा की भावना लिए एनडीए से जरूर जुड़ना चाहिए. अपने गुरुजन, माता-पिता के आशीर्वाद और अनुशासन के साथ पढ़ाई पर फोकस करते हुए आगे बढ़ना चाहिए. सफलता जरूर हाथ लगेगी. आद्या सिंह ने लखनऊ में डिफेंस की 3 महीने की तैयारी भी की है. गौरतललब है कि आध्या सिंह आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व बड़ाबाबू अरविंद सिंह की नतिनी है.