रांची : देश के गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में आज रांची में झारखंड विधानसभा चुनाव के सिलसिले में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया गया. मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल, मरांडी कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय, पार्टी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री डॉ शिवराज सिंह चौहान, चुनाव सह प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्व सरमा, संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सांसद दीपक प्रकाश, विद्युत वरण महतो, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
जो कहती है वह करती है भाजपा
संकल्प पत्र लोकार्पण समारोह में गृहमंत्री अमित शाह ने एक-एक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने सबसे पहले यह बताने की कोशिश की की अन्य पार्टियों चुनाव के समय में सिर्फ चुनावी घोषणा करती हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के दौरान एक संकल्प व्यक्त करती है कि वह सरकार में आने के बाद क्या करेगी. अब तक जिन-जिन प्रदेशों में बीजेपी की सरकार बनी है वहां संकल्प पत्र को अमली जामा पहनाया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड के विधानसभा चुनाव को काफी महत्वपूर्ण बताया. चुनाव केवल एक सरकार को बदलने का नहीं है बल्कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी सरकार को हटाकर एक सुशासन वाली सरकार स्थापित करने के लिए है.
गठबंधन सरकार माटी-बेटी और रोटी के लिए खतरा
एक तरफ वैसी सरकार और गठबंधन है जो माटी-बेटी और रोटी के लिए खतरा है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली सरकार है. इसके शासनकाल में परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा पेपर लीक की समस्या से परेशान युवा आज भारतीय जनता पार्टी की ओर आशाभरी निगाहों से देख रहा है. संकल्प पत्र सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का नहीं है बल्कि यह झारखंड के करोड़ों लोगों की आशा और उम्मीद है. देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने झारखंड का निर्माण किया था. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड को संवारने का काम कर रहे हैं.
हेमंत ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दी
झारखंड में तुष्टिकरण की नीति के तहत बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दिया जा रहा है. यह घुसपैठी है. झारखंड की बेटियों से विवाह करके उनकी जमीन हड़प रहे हैं. भाजपा का शासन आते ही एक-एक बंगलादेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर किया जाएगा. हड़पी गई जमीनों को फिर से स्थानीय लोगों को दी जाएगी. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद पर हमला बोलते हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी पार्टियों गरीब, पिछड़ा, दलित और आदिवासी विरोधी पार्टियां हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस समाज को सम्मान देने का काम किया गया है. आदिवासी समाज की बेटी आज देश के सर्वोच्च पद पर राष्ट्रपति के रूप में मान बढ़ा रही हैं.
झारखंड को दिया 3 लाख 80 हजार करोड़ रुपये
2014 से 24 तक केंद्र सरकार ने झारखंड को 3 लाख 80 हजार करोड रुपये दिए हैं. जबकि यूपीए के शासनकाल में वर्ष 2004 से 14 के बीच में मात्र 84 हजार करोड़ रुपये झारखंड को मिले थे. उन्होंने कहा कि रेलवे और सड़क के विकास के लिए केंद्र सरकार ने अलग से फंड जारी किया है. झारखंड के 57 रेलवे स्टेशनों का पुनरुद्धार किया जा रहा है. 9 वंदे भारत ट्रेन झारखंड से चल रही है. देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने गांव में जाकर उन्हें प्रणाम किया. गृहमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना, पीएम जनमन योजना की सौगात देश को झारखंड की भूमि से मिली है.
गोगो दीदी योजना में मिलेगी 2100 रुपये प्रतिमाह
संकल्प पत्र के बारे में कहा कि गोगो दीदी योजना के तहत झारखंड की महिलाओं को हर महीने 11 तारीख को 2100 रुपये दिए जाएंगे. दीपावली और रक्षाबंधन के मौके पर एक-एक एलपीजी गैस सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा. सिलेंडर 500 रुपये में दी जाएगी। 5 साल के अंदर 5 लाख रोजगार युवाओं को दिए जाएंगे. लगभग 3 लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए बाकायदा वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाएगा. तय समय पर हर काम होगा. पेसा कानून का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा.
महिलाओं के लिए एक रुपये में जमीन रजिस्ट्री
झारखंड में यूसीसी कानून हर हाल में लागू होगा लेकिन इस कानून से आदिवासियों को बाहर रखा जाएगा. आदिवासियों के हक और अधिकार को कोई नहीं छीन सकता है. अवैध खनन को प्रभावित तरीके से खत्म किया जाएगा. झारखंड को गांव तस्करी से मुक्त किया जाएगा. गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर झारखंड में एक बार फिर से महिलाओं के लिए एक रुपये में जमीन रजिस्ट्री करने की प्रक्रिया को बहाल की जाएगी. विस्थापन से पहले पुनर्वास के लिए राज्य में पुनर्वास आयोग का गठन किया जाएगा.
झामुमो-कांग्रेस-राजद ने झारखंड को लूटा- बाबूलाल
इसके पहले प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी अपनी भावनाओं से समारोह को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने अपने कार्यकाल में परिवार के सदस्यों को आगे बढ़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि 5 साल में इन तीनों दलों ने झारखंड को लूटने का काम किया है और जनता को ठगने का काम किया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की जनता भारतीय जनता पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति झारखंड की जनता का विश्वास है.