ASHOK KUMAR
JHARKHAND NEWS : झारखंड के आइएएस मनीष रंजन अब कमीशनखोरी के मामले में ईडी की रडार पर आ गए हैं. यह वही मामला है जिसमें झारखंड के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम अभी जेल में हैं. मामले में गिरफ्तार आरोपियों से ही मनीष रंजन के नाम का खुलासा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi Cash Scandal : मंत्री आलमगीर आलम से पांच दिनों तक पूछताछ करेगी ED, कोर्ट ने दी इजाजत
पूर्व सचिव रह चुके हैं मनीष रंजन
मनीष रंजन की बात करें तो वे ग्रामीण विकास मंत्री के पूर्व सचिव भी रह चुके हैं. मनीष रंजन के खिलाफ कई सबूत ईडी के हाथ लगे हैं. इसी के आधार पर उन्हें समन देकर ईडी की ओर से बुलाया गया है.
साथ में दस्तावेज लाने को कहा
ईडी की ओर से समन देने के साथ-साथ कहा गया है कि वे अपने साथ आय से संबंधित सभी दस्तावेज भी साथ में लेकर आएंगे.
कौन-कौन हैं जेल में बंद
झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री के पीएस संजीव लाल, संजीव लाल का नौकर जहांगीर आलम, मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम, सीए मुकेश मित्तल आदि पहले से ही जेल में बंद हैं.
कमीशनखोरी का हिसाब रखने का आरोप
आइएएस मनीष रंजन पर कमीशनखोरी के मामले में हिसाब रखने का आरोप लगाया गया है. कमीशनखोरी मामले में एक एक्सल सीट भी बरामद किया गया है. इसमें कमीशन का विस्तृत ब्यौरा भी दिया गया है.
