JHARKHAND WEATHER :जहां तीन दिनों से झारखंड के लोगों को राहत मिल रही थी वहीं गुरुवार की सुबह 10 बजे तक की बात करें तो राज्य का अधिकतम पारा 38 डिग्री के पार चला गया है. जामताड़ा, गोड्डा, हजारीबाग, देवघर, डालटनगंज और जमशेदपुर का पारा 38 डिग्री के पार चला गया है. हो सकता है एक-दो दिनों में इस पारे में और उछाल आए.
राजधानी रांची का पारा सबसे कम है. यहां का तापमान 34.7 डिग्री रिकार्ड किया गया है. इसी तरह से धनबाद और गुमला की बात करें तो वहां का तापमान 35 डिग्री रिकार्ड किया गया है.
राज्य के अन्य जिले का तापमान एक नजर में
झारखंड के खूंटी का तापमान 35.3 डिग्री, गोड्डा का 38.8 डिग्री, गिरिडीह का 37 डिग्री, गढ़वा का 37.7 डिग्री, देवघर का 38.4 डिग्री, चतरा का 35.7 डिग्री, बोकारो का 37.2 डिग्री, चाईबासा का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री है.