JHARKHAND NEWS :झारखंड भाजपा की युवा ईकाई की ओर से शुक्रवार को रांची मोरहाबादी मैदान में युवा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था. रैली में पूरे झारखंड प्रदेश के भाजपाई पहुंचे हुए थे. रैली में शामिल भाजपाई जब सीएम आवास की तरफ जबरन बढ़ने लगे तब पुलिस वालों की ओर से आंसू गैस के गोले दागे गए और पानी की बौछार भी की गई. इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई थी. घटना में कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है.
आंसू गैस के गोले दागने और पानी की बौछार करने के बाद झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, झारखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत अन्य नेता मैदान में ही धरना पर बैठ गए. इस बीच हेमंत सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई.
सीएम आवास पर था सख्त पहरा
भाजपाइयों के कार्यक्रम को देखते हुए सीएम आवास पर सख्त पहरा लगा हुआ था. आवास की बैरिकेडिंग की गई थी और पुलिस को भी भारी संख्या में तैनात किया गया था. जैसे ही भाजपाई बैरिकेडिंग के आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे थे कि आंसू गैस के गोले पुलिस वाले दागने शुरू कर दिए थे. कुल मिलाकर भाजपाइयों को मारहाबादी मैदान में ही घेर लिया गया था.