ASHOK KUMAR
JHARKHAND NEWS : भले ही झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन एक माह से जेल में हैं, लेकिन झारखंड की राजनीति उनके इर्द-गिर्द ही घूम रही है. आज भी उन्हीं को धुरी बनाकर राजनीति की जा रही है. नए सीएम चंपाई सोरेन बार-बार कह रहे हैं कि वे हेमंत सोरेन के ही लंबित कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. बकौल चंपाई मैं हेमंत सोरेन का पार्ट टू हूं.
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उनकी कमी को उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पूरी कर सकती है. इन दिनों वह हेमंत सोरेन की इंटरनेट साइट वह खुद ही चला रही हैं. कमेंट भी करती हैं. उसके हिसाब से लगता है कि वह हेमंत सोरेन की भरपाई कर सकती है.
राजनीतिक उलटफेर की देश भर में है चर्चा
झारखंड में जिस तरह से राजनीतिक उलटफेर हुई है उसकी चर्चा सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश मे हो रही है. ईडी की ओर से हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाना और गिरफ्तार कर जेल भेजना. ऐसा देश भर में पहली बार हुआ है.
भाजपाइयों की राजनीति भी हेमंत सोरेन के इर्द-गिर्द
झारखंड भाजपा की बात करें तो उनकी राजनीति भी हेमंत सोरेन के इर्द-गिर्द ही घूम रही है. कुल मिलाकर भाजपाइयों को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है. उसी मुद्दे के सहारे वे चुनावी नैया पार करना चाहते हैं. हेमंत का मुद्दा सिर्फ लोकसभा में ही नहीं बल्कि विधानसभा चुनाव में भी असर छोड़ेगा.
सीएम बनने से चूक गईं कल्पना
हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन को ही नया सीएम बनाने की योजना पहले बनाई गई थी, लेकिन राजनीतिक उलटफेर में यह संभव नहीं हो सका. अब कल्पना सोरेन पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो गई हैं.