Ashok Kumar
जमशेदपुर : शहर के सोनारी आकाश मन्ना काम्प्लेक्स संगत विहार की बेटी श्रेया नारायण का चयन सिंगापुर इंडिया Hackathon के लिये हुआ है. इसकी जानकारी आयोजकों की ओर से भेजे गए ई-मेल के माध्यम से श्रेया को मिली है. प्रतियोगिता आईआईटी गांधीनगर में 15 जुलाई से 17 जुलाई के बीच होगा.
