रांची।
उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. इस कारण झारखंड का मौसम अब तक शुष्क रहा. मौसम विभाग के मुताबिक इस विक्षोभ के हटते ही गुरूवार से फिर से राज्य में ठंड बढ़ जाएगी. रांची मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ 14 दिसंबर से चला जाएगा. उसके बाद से ठंड की पुनः वापसी होगी. अगले 24 घंटों में तापमान में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा. फिर 15 दिसंबर 18 और 19 दिसंबर तक पूरे झारखंड में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट की आशंका है. इस दौरान सर्द हवाएं चलेगी. तापमान में उतार-चढ़ाव होने से बच्चे और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर असर दिख रहे हैं. ऐसे में रांची मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से लोगों को सलाह दी गयी है कि फिलहाल झारखंड में ऐसा देखने को मिलेगा. इसलिए लोग गरम पेय का सेवन करें और अपने आप को ज्यादा से ज्यादा ढ़क कर रखें.