इनसाइड झारखंड डेस्क : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में 12 अप्रैल को हुए दंगे में हत्या और हिंसा के आरोपियों का झारसुगुड़ा से कनेक्शन सामने आया है. इस मामले में झारसुगुड़ा पुलिस ने पश्चिम बंगाल एसटीएफ के सहयोग से कार्रवाई करते हुए कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो आरोपियों पर पिता-पुत्र की हत्या का आरोप है, जबकि अन्य 6 को दंगे में संलिप्तता के आधार पर पकड़ा गया है. झारसुगुड़ा एसपी स्मिथ पी परमार और उत्तरांचल आईजी हिमांशु लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि की.
झारसुगुड़ा के बंधबहाल और बनाहरपाली थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के में की गई छापेमारी में पुलिस ने 20 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की. जांच के बाद बानी इसराइल और सैफुल्लाह हक को हरगोबिंद दास और उनके बेटे चंदन दास की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहे थे, जिसे रोकने के लिए पुलिस को चार राउंड फायरिंग करनी पड़ी. इस दौरान उनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो 7.62 एमएम और एक 9 एमएम की जिंदा गोलियां जब्त की गईं.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बाबुल एसके. (24), अब्दुल खालिक (24), सबा करीम (25), रोनी एसके (23), और मनारूल एसके (54) के रूप में हुई है. सभी आरोपी मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के निवासी हैं. पुलिस का कहना है कि दंगे के बाद सभी आरोपी झारसुगुड़ा जिले में आकर छिप गए थे और गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें पकड़ा गया.