जमशेदपुर।
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला सम्पर्क कार्यालय में गुरुवार को जिला समिति की ओर से पोटका विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक एवं झारखंड राज्य में जनजातीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य स्वर्गीय सनातन माझी का 82वां जन्म दिन बड़े धूमधाम से मनाया गया. पार्टी के वरिष्ठ नेता शेख बदरूद्दीन ने कहा माझी साहब इस राज्य के अग्रणी नेता थे. उनके विधायक कार्यकाल में लालबहादुर शास्त्री मेमोरियल कालेज करनडीह, आसानबनी इन्टर कॉलेज बनाया गया. इस काॅलेज में पढ़ कर डाक्टर, इंजिनियर, बैंकर्स, साइंटिस्ट बने. आज हम-सब को उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए. तभी जाकर उनका सपना साकार होगा. जिला बीस सूत्री सह क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार सदस्य प्रमोद लाल ने कहा सनातन माझी पार्टी के एक अनुसाशित नेता थे और राज्य की जनता के प्रति हमेशा सकारात्मक सोच रहती थी. इस जन्म जयंती समारोह में मुख्य रूप से पार्टी के वरिष्ठ नेता रोड़ेया सोरेन, जिला उपाध्यक्ष अरूण प्रसाद, सागेन पुर्ति, राज लकड़ा, अजय रजक, प्रीतम हेम्ब्रम, जुगल किशोर मुखी, पिंटू दता, बिनोद डे, गोपाल महतो, मोहम्मद समद, झरना पाल, रवि मुण्डा, धीरेन मारडी, उमानाथ झा, पिंटू लाल, गुरमीत सिंह गिल, बाबू कालिंदी, प्रबीर कुमार पालित, विष्णू नाग, परवेज आलम, मजदूर नेता शैलेंद्र मैती आदि उपस्थित थे.