ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा क्रीड़ा विभाग के केंद्रीय सचिव धीरज यादव ने 26 सालों के बाद झामुमो का दामन छोड़कर आजसू का दामन थाम लिया है. परसुडीह के रहनेवाले धीरज यादव की गिनती पूर्वी सिंहभूम जिले में कद्दावर नेता के रूप में होती है. आजसू पार्टी का दामन उन्होंने रांची में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में थामा है.
इसे भी पढ़ें : RPF की शह पर मालगाड़ी से टाटानगर स्टेशन के पास तेल कटिंग
झामुमो में नहीं मिल रहा था सम्मान
आजूस पार्टी का दामन थामने के बाद धीरज यादव ने कहा कि वे 26 सालों से झामुमो का झंडा ढो रहे थे. शाखा अध्यक्ष से लेकर केंद्रीय सचिव तक का सफर भी तय किया, लेकिन सम्मान नहीं मिल रहा था.
कभी समाजवादी पार्टी से दहाड़ते थे
धीरज यादव ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत दो दशक पहले मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी से की थी. तब वे खूब दहाड़ते थे. तब से ही वे चर्चा में हैं.
शीतला चौक के पास किया था सड़क जाम
दो दशक पहले धीरज यादव ने परसुडीह के शीतला चौक के पास सड़क जाम किया था. जाम घंटों होने के कारण पुलिस प्रशासन की परेशानी बढ़ गई थी. इस आंदोलन के बाद से ही उनकी पहचान पूर्वी सिंहभूम जिले में बनी थी.
राज्य में आजसू पार्टी का परचम लहराना चाहते हैं धीरज
धीरज यादव ने 26 सालों बाद आजसू पार्टी का दामन थामकर अब आजसू का परचम लहराना चाहते हैं. वे चाहते हैं आजसू पार्टी मजबूत हो और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो झारखंड के सीएम बने. इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
शहर लौटने पर हुआ भव्य स्वागत
धीरज यादव के शहर लौटने पर उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. इस स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया.