जमशेदपुर : बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती को जमशेदपुर लोकसभा सीट से टिकट गुरुवार को दे दिया गया है. इसकी घोषणा झामुमो महासचिव की ओर से अधिकारिक रूप से कर दी गई है. इसके पहले तक कई प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे थे, लेकिन अचानक से समीर मोहंती का नाम सामने आने से बाकी के सभी दावेदार भौंचक रह गए हैं.
समीर मोहंती की बात करें तो वे इसके पहले आजसू पार्टी और झाविमो में भी रह चुके हैं. 2019 के चुनाव में जब कुणाल षाड़ंगी भाजपा में शामिल हो गए थे तब समीर मोहंती को झामुमो में जगह की गई थी और उन्होंने चुनाव में परचम भी लहराया था.
विद्युत महतो का अब समीर से मुकाबला
भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो का अब समीर मोहंती से मुकाबला होगा. समीर मोहंती को टिकट दिए जाने से खासकर उनके विधानसभा क्षेत्र के लोग काफी हर्षित हैं. टिकट मिलने के बाद समीर मोहंती भी चुनाव जीतने के लिए अपनी तरफ से पूरा दम लगाएंगे.