Home » जमशेदपुर : सुंदरनगर के झामुमो नेता जॉन दास को समाज से किया गया बहिष्कृत, 21 टोला के ग्रामसभा में लिया गया निर्णय, ग्रामप्रधान से मारपीट करना पड़ा महंगा
जमशेदपुर : सुंदरनगर के झामुमो नेता जॉन दास को समाज से किया गया बहिष्कृत, 21 टोला के ग्रामसभा में लिया गया निर्णय, ग्रामप्रधान से मारपीट करना पड़ा महंगा
जमशेदपुर : झामुमो के चर्चित नेता जॉन दास को रविवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है। यह निर्णय 21 टोला के लोगों की पुरीहासा में हुई ग्रामसभा के बाद निर्णय लिया गया। जॉन दास पर आरोप है कि 4 दिनों पूर्व उसने ग्रामप्रधान भोक्ता हांसदा के साथ मारपीट की थी। घटना की शिकायत भी थाने में की गई थी।
घटना के बाद थाने में हुई था जमकर हंगामा
ग्रामप्रधान के साथ मारपीट की घटना के बाद सुंदरनगर थाने में घटना के दिन जमकर समाज के लोगों ने हंगामा किया था। लोगों ने पुलिस ने झामुमो नेता जॉन दास को गिरफ्तार करके जेल भेजने की भी मांग की गई थी। घंटों लोग थाने पर जुटे हुए थे।
सुविधाओं से वंचित करने का निर्णय
ग्रामसभा में इस बात पर भी चर्चा हुई कि जॉन दास को सभी तरह की सुविधों से भी वंचित किया जाए। आधार कार्ड से लेकर वोटर कार्ड तक। अगर राशन कार्ड से सामान मिल रहा है तो उसपर रोक लगाने का आदेश पारित किया गया।
डेढ़ साल से बारीडीह में रह रहा है जॉन
जॉन दास की बात करें तो वह पिछले डेढ़ साल से बारीडीह में रह रहा है। यहां पर वह पहले रहता था। उसने दो जगहों पर मकान बनाया था, लेकिन दोनों को बेच दी है।
बेटा जोएश दास को काम से बेदखल करने की मांग
ग्रामसभा में यह भी निर्णय लिय गया है कि जॉन दास का बेटा जोएश दास यूसील के मोइत्रा कंपनी में काम करता है। उसे वहां से भी बेदखल करने की मांग की जाएगी। इसके लिए ग्रामसभा के लोग थाने से भी इसकी शिकायत कर चुके हैं।
मुखिया राहूल बास्के भी शामिल थे ग्रामसभा में
ग्रामसभा में पंचायत के मुखिया राहूल बास्के भी मौजूद थे। उन्होंने बातचीत में बताया कि ग्राम प्रधान का गांव के सभी लोग सम्मान करते हैं। उनसे बड़ा गांव में कोई दूसरा नहीं होता है। ऐसे में सम्मानित व्यक्ति के साथ मारपीट करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जॉन की पत्नी थी पंचायत समिति सदस्य, बेटा है उप-मुखिया
जॉन दास की पत्नी पूर्व में पंचायत समिति सदस्य भी रह चुकी है। उसका बेटा वर्तमान में है उप-मुखिया। उसका नाम जोएश दास है। ग्रामसभा में परिवार के सभी सदस्यों का समाज से बहिष्कार किया गया है। इसकी लिखित जानकारी भी ग्रामसभा की ओर से दे दी गई है।