जमशेदपुर :झामुमो एक बार फिर से जमशेदपुर सीट को अपनी तरफ खींचने का काम कर रही है. इस बार झारखंड आंदोलनकारी आस्तिक महतो को टिकट मिल सकती है. करीबी सूत्रों के अनुसार इसकी घोषणा रांची में 21 अप्रैल को होने वाली उलगुलान रैली में हो सकती है. आस्तिक महतो पहले भी जमशेदपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार उससे भी बेहतरी की उम्मीद झामुमो की ओर से की जा रही है.
आस्तिक महतो को राजनीति की सभी गणित आती है, लेकिन उपर बैठे नेता उन्हें पास करने से कतरा रहे थे. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद झामुमो में लाबिंग तेज हो गई है. सिर्फ लांबिग से ही सबकुछ हो रहा है. अंततः आस्तिक महतो को किसी तरह से प्रमोट करके पास कर दिया गया है. हालाकि यह अबतक कयास ही लगाए जा रहे हैं. खुलासा तो रविवार को होगा.
2014 में विद्युत के पक्ष में किया था प्रचार
विद्युत वरण महतो ने जब चुनाव लड़ा था तब आस्तिक महतो भी प्रचार कर रहे थे. आस्तिक ने विद्युत महतो के पक्ष में प्रचार भी किया था. दोनों ही कुर्मी नेता है. इस बार दोनों एक-दूसरे के विरोध में चुनावी मैदान में खड़े होंगे. अब आस्तिक और विद्युत एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे.
आजसू से लड़ा था उपचुनाव
2011 का उप चुनाव आस्तिक महतो ने आजसू से लड़ा था. इसके बाद उन्होंने झामुमो का दामन छोड़ दिया था. आस्तिक के खड़ा होने से कुर्मी वोट इस बार बंटेगा.