ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : भाजपा की ओर से गीता कोड़ा को सिंहभूम से टिकट दिए जाने के बाद झामुमो खरसावां विधायक दशरथ गागराई को टिकट देकर भाग्य आजमा सकती है. इस सीट के लिए चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव भी इंतजार कर रहे हैं. दशरथ गागराई का नाम सिर्फ खरसावां में ही जाना पहचाना नहीं है बल्कि राज्य में उनके नाम की चर्चा होती है. वे चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने 2014 में खरसावां विधानसभा सीट से कद्दावर नेता अर्जुन मुंडा को 11,966 वोटों के अंतर से हराया था.
