जमशेदपुर :भाजपा की ओर से गीता कोड़ा को सिंहभूम से टिकट दिए जाने के बाद झामुमो खरसावां विधायक दशरथ गागराई को टिकट देकर भाग्य आजमा सकती है. इस सीट के लिए चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव भी इंतजार कर रहे हैं. दशरथ गागराई का नाम सिर्फ खरसावां में ही जाना पहचाना नहीं है बल्कि राज्य में उनके नाम की चर्चा होती है. वे चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने 2014 में खरसावां विधानसभा सीट से कद्दावर नेता अर्जुन मुंडा को 11,966 वोटों के अंतर से हराया था.
दशरथ गागराई लगातार दूसरी बार खरसावां विधानसभा सीट से विजयी हुए हैं. झामुमो को लगता है कि गीता कोड़ा का काट इससे बेहतर दूसरा नहीं हो सकता है.
सुखराम उरांव चल रहे दूसरे नंबर पर
चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव भी सिंहभूम सीट से दूसरे नंबर के दावेदार बताए जा रहे हैं. सुखराम की बात करें तो उन्होंने 2004 में आजसू की टिकट पर सिंहभूम से लोकसभा चुनाव लड़ा था और 72 हजार वोट मिला था. 2013 में उन्होंने झामुमो छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. इसके बाद फिर वे झामुमो में शामिल हो गए. 2019 में उन्होंने विधानसभा चुनाव जीता था.