चांडिल : नई कृषि कानून के खिलाफ मंगलवार को किसानों के समर्थन में आहूत भारत बंद का चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मिला जुला असर रहा। बंद के समर्थन में ईचागढ़ के झामुमो विधायक सविता महतो अपने समर्थकों के साथ चांडिल गोलचक्कर पहुंची तथा गोलचक्कर में एनएच 33 पर टायर जलाकर विरोध दर्ज किया। इसके अलावे विधायक चांडिल मुख्य बाजार और डैम रोड में पैदल जुलूस निकाली तथा दुकानों को बंद कराया।हालांकि, विधायक के जाते ही दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें फिर से खोल दिया। इसके अलावे एस यू सी आई (कम्युनिस्ट), ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, झारखंड किसान परिषद, संयुक्त ग्राम सभा, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन, ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक आदि संगठनों ने भी किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरकर चांडिल को बंद कराया। सुरक्षा को लेकर बाजार में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।