जमशेदपुर : पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार के विरोध मे विपक्ष लगातार आंदोलन कर रहा है। जमशेदपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कमेटी द्वारा सोमवार को रिक्शा में मोटरसाइकिल लोड कर केंद्र सरकार के खिलाफ साकची आम बागान से विरोध मार्च निकालकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन सौंपा। केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार ने बताया जिस तरह से पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों में वृद्धि हो रही है आने वाले दिनों में लोग भुखमरी के कगार में होंगे। अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय महासचिव हिदायत खान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में वर्तमान समय में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें कम है, बावजूद इसके अपने देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें आसमान छू रही है। इस पर केंद्र सरकार को विचार करना होगा। इसका सीधा असर गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवार को उठाना पड़ रहा है। कांग्रेस के बाद अब झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है।