जमशेदपुर।
दुर्गापूजा को लेकर पूर्वी सिंहभूम आबकारी विभाग रेस है. इसी क्रम में शुक्रवार को सहायक आयुक्त उत्पाद अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर टीम ने सोनारी थाना अंतर्गत न्यू कपाली बस्ती, कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर, परसुडीह थाना अंतर्गत सरजामदा एवं बागबेड़ा थाना अंतर्गत घाघीडीह में अवैध शराब बिक्री स्थलों में छापामारी की. छापामारी के क्रम में घाघीडीह से अवैध शराब बरामद कर जब्त की गई. शेष जगहों पर आबकारी के हाथ कुछ नहीं लगा. शराब माफिया भी बच निकले. इस सम्बन्ध में साकची आबकारी थाना में अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया.
किस किस ब्रांड की जब्त हुई शराब
1. McDowells No-1 whisky 180ml- 70 पीस
2. McDowells No-1 whisky 375ml- 09 पीस
3. Royal Moon whisky 180ml- 48 पीस
4. KingsGold whisky 750ml(For sale in Arunachal Pradesh only)- 12 पीस
5. Goa Kick whisky 750ml(For sale in Arunachal Pradesh only)- 12 पीस
6. Crazy Romio whisky 750ml(For sale in Arunachal Pradesh only)- 07 पीस
7. Sterling B7 whisky 750 ml (For sale in Punjab only)-03 पीस
कुल विदेशी शराब:- 50.115 लीटर