जमशेदपुर : शहर के साकची स्थित रामलीलाल मैदान की जमीन पर पीलर गाड़कर कब्जा करने की सूचना पाकर जेएनएसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीलर को हटवा दिया और काम को भी रोकवा दिया। हालाकि जबतक अधिकारी पहुंचते उसके पहले ही वहां पर काम करने वाले मजदूर फरार हो गए थे।
स्थानीय लोगों ने किया विरोध
रामलीला की जमीन पर कब्जा करने का विरोध स्थानीय लोगों की ओर से किया गया है। रामलीला कमेटी के लोगों ने भी इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस और जेएनएसी के अधिकारियों को दी थी।
भू माफियाओं की नजर
रामलीला मैदान पर पिछले कई सालों से भू माफियाओं की नजर है। इसके पहले भी इस तरह का काम भू माफियाओं की ओर से किया गया था। रामलीला की 25 फीसदी जमीन पर अब भी कब्जा है। इसपर तरह-तरह की दुकानें और होटलों का भी संचालन किया जा रहा है। जो धोड़ी बहुत जमीन बची हुई है उसे भी अब धीरे-धीरे कब्जा करने का काम किया जा रहा है।