जमशेदपुर : सरकारी गाइड लाइन का उलंघन करने के आरोप में साकची के सोडा सेंटर और लकी एगरोल को जेएनएसी के स्पेशल अफसर कृष्ण कुमार ने 72 घंटे के लिए सील कर दिया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को दोपहर बाद की गई। गाइड लाइन का उलंघन करने पर गुरुवार को लकी एगरोल को सख्त हिदायत भी दी गई थी। उसके बाद ही इस तरह की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही शहर के सभी दुकानदारों और व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलाने वाले लोगों से भी अपील की गई है कि वे समय पर अपनी दुकानों को बंद कर दें।
दुकान पर खड़े थे पांच से ज्यादा लोग
जेएनएसी के स्पेशल अफसर कृष्ण कुमार ने कहा कि शुक्रवार को वे जब सिटी मैनेजर रवि भारती के साथ जांच में पहुंचे हुए थे तब देखा कि दुकान के भीतर पांच से भी ज्यादा की संख्या में ग्राहक खड़े थे। इसके बाद ही दोनों दुकानों को सील किया गया। उन्होंने कहा कि अगर भीड़-भाड़ होती है तो इसका प्रभाव भी पड़ेगा। कोरोना अभी तेजी में फैल रहा है। इससे खुद को भी बचाना है और दूसरों को भी बचाने का काम करना है।