जमशेदपुर स्थानीय आर0 वी0 एस0 कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, में आज दिनांक 30.01.2023 से जॉब मेले की शुरूआत हुई। मेले का उदघाटन टाटा स्टील के चीफ प्रोक्योरमेन्ट अमितावा बक्शी ने किया। मेले में मुख्य अतिथि अमितावा बक्शी अलावा विशिष्ट अतिथि बी0 ओ0 पी0 टी0 के सहायक निदेशक के चन्द्रमौली, टाटा मोटर्स के डी0 जी0 एम0 सुधांशु पाधी, एस0 टी0 पी0 आई0, राँची के उप निदेशक सिद्यार्थ राय कॉलेज के अध्यक्ष बिन्दा सिंह, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, प्राचार्य डॉ0 राजेश कुमार तिवारी एवं ट्रेनिंग प्लेसमेंट विभाग के प्रभारी डॉ0 विक्रम शर्मा मंच पर मौजूद थे। मुख्य अतिथि अमितावा बक्शी ने दीप प्रज्जवलित कर मेले में आए अभ्यर्थीयों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग (बी0 ओ0 पी0 टी0 पूर्वी क्षेत्र) द्वारा आयोजित इस मेले को सफल बनाने के लिए आर0 वी0 एस0 कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के प्रयास काफी सराहनीय है। सरकार ने इस कार्यक्रम को इसलिए चलाया है ताकि बरोजगारी कम हो सके। निजि कंपनियों को अप्रेन्टिसशिप पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, इससे ज्यादा से ज्यादा युवा स्किल्ड हो सकेंगे। इस मेले में झारखण्ड, बिहार, बंगाल एवं ओडिसा राज्य के अभ्यर्थी शामिल हुए। 31.01.23 को इस मेले का दूसरा एवं अंतिम दिन है। बी0 ओ0 पी0 टी0 के सहायक प्रशिक्षण निदेशक के0 चन्द्रमौली एवं ओ0 एस0 डी0 झारखण्ड के श्री संतोष कुमार ने बताया कि आज जो कंपनियाँ आई वे हैंः मेकॉन लिमिटेड, ए0 सी0 सी0, बी0 एम0 डबल्यू0 इंडस्ट्रीज लि0, रामकृष्ण फोर्जिग, टाटा मोटर्स, टीन प्लेट, टाटा पिगमेंट, क्यू0 एम0 सी0 सी0 (टाटा स्टील), टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लि0 फ्लीटगार्ड फिल्टर्स प्राइवेट लि0, ए0 सल मोटर्स, एपेक्स ऑटो, ऑटोमेटिव एक्सेल लि0, हाइड्रोकिम्प, माल मेटालिक्स प्राइवेट लि0 पेबको मोटर्स, नर्सिगइस्पात, जेड एफ कार्मशियल वेहिक्ल आदि। आज लगभग 27 कंपनियों ने भाग लिया। दिनांक 31/01/23 को और 15 कंपनियाँ भाग ले रही हैं।