JHARKHAND NEWS :सिंहभूम सीट से झामुमो की टिकट पर चुनाव जीतकर जोबा माझी आज सांसद बन गई हैं. इस सीट से झारखंड के पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी भी भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. अब यह बात सामने आ रही है कि जोबा माझी की सादगी ने ही उनका कद बढ़ा दिया. जब जोबा माझी को टिकट दिया गया था तब किसी के मुख पर यह बात नहीं थी कि वह चुनाव जितेंगी. नतिजा जब सामने आया तब किसी को विश्वास नहीं हो रहा था.
जोबा माझी के पति का नाम देवेंद्र माझी था. वे 1985 में विधायक बने थे. उनकी हत्या 14 अक्टूबर 1994 में कर दी गई थी. इसके बाद जोबा माझी ने राजनीति में कदम रखा था. 1995 में वह मनोहरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी और जीत भी गई. वह लगातार पांच बार मनोहरपुर से चुनाव जीत चुकी हैं. इसके पहले भी वह मनोहरपुर की विधायक थीं.
सादगी के कारण सबकुछ मिला
जोबा माझी की सादगी देखिए. उसे किसी बात का कोई घमंड नहीं है. गुस्सा तो उन्हें आता ही नहीं है. अगर कोई घर पर किसी समस्या को लेकर आया तब उसका समाधान भी वह करने का भरसक प्रयास करती हैं.
बिहार सरकार में भी थीं मंत्री
झारखंड बनने के पहले बिहार सरकार में भी जोबा माझी मंत्री रह चुकी हैं. इसके बाद झारखंड सरकार में भी वह 4 बार मंत्री रह चुकी हैं. कुल मिलाकर चुनाव जितने के बाद लगातार मंत्री का पद मिलता रहा है. अब सांसद बनने के बाद उनका कद बढ़ गया है. कुल मिलाकर जोबा माझी ने झारखंड में नया इतिहास बनाया है.
चर्चा में थे सुखराम और दशरथ
सिंहभूम सीट से चुनाव को लेकर चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव और विधायक दशरथ गागराई चर्चा में थे. इस बीच दोनों में से किसी को भी टिकटनहीं दिया गया. जबकि दोनों की गिनती कद्दावर नेताओं में होती है. अंतिम समय में जोबा माझी का नाम सामने आ गया.