Home » BIHAR : अररिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या
BIHAR : अररिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या
विमल की पत्नी का कहना है कि पति के भाई की भी इसी तरह से हत्या की गयी थी. उस हत्याकांड में विमल मुख्य गवाह के रूप में थे. उन्हें गवाही नहीं देने की धमकी आरोपियों की ओर से मिल रही थी. उन्होंने कहा कि उसी घटना के कारण ही पति की हत्या की गयी है. विमल ने पहले से ही पुलिस को बता दिया था कि उसकी जान को खतरा है. घटना के बाद डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम पहुंची थी और मामले की टोह ले रही है.
बिहार : अररिया के रानीगंज में बदमाशों ने पुरानी दुश्मनी निकालने के लिए पत्रकार विमल यादव की गोली मारकर शुक्रवार की सुबह हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस पहुंची थी और पत्रकार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
विमल की पत्नी पूजा ने बताया कि सुबह 4.30 बजे दरवाजा खट-खटाने की आवाज आ रही थी. इसके बाद विमल दरवाजा खोलने गये थे. दरवाजा खुलते ही गोलियों की आवाज सुनायी दी. पीछे से वह भी आयी तब देखा कि पति जमीन पर छटपटा रहे हैं.