चरणजीत सिंह, जमशेदपुर।
आज हर एक घर में रोजमर्रा की जिदंगी में घरेलू गैस सिलेंडर भी बहुत उपयोगी है. अगर यह सिलेंडर नहीं होगा तो घर में खाना नहीं पकेगा और भूखे रहना होगा. घरेलू गैस इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है कि इसके दाम घटने बढ़ने से सरकार तक को असर होता है. लेकिन जमशेदपुर में इन दिनों कई गैस एजेंसी से मिलने वाले सिलेंडर में गैस की कमी की शिकायत मिल रही है. आम लोग तो एजेंसी को शिकायत करते करते थक जाते हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाता है. अब तो पत्रकार भी इस समस्या से जूझने लगे हैं. झारखंड के जमशेदपुर के एक पत्रकार ने सोशल मीडिया में इस बात को लेकर दुख व्यक्त किया है. दरअसल, जमशेदपुर के सोनारी कागलनगर सेंट्रल दुर्गापूजा मैदान के पास स्थित बजरंग गैस एजेंसी से पत्रकार निर्मल प्रसाद ने गैस मंगाया था. लेकिन उनके अनुसार गैस में कमी थी और इसी दर्द को उन्होंने सोशल साइट पर बयां किया है.
पढ़ें पत्रकार का सोशल साइट में लिखा गया दर्द
मैं झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के सोनारी में रहता हूं. मैंने इंडेन के बजरंग गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर बुक कराई और जो डिलीवरी मिलती है. क्या कभी आपने चेक किया है कि आप जितने गैस का पैसा चुका रहे हैं पूरा गैस आपको मिल रहा है कि नहीं. 29 नवंबर को मेरे घर में गैस की डिलीवरी हुई और जब मैंने इसे चेक कराया तो 195 ग्राम गैस कम निकली. जब हमारे घर में गैस आती है तो 14 किलो 200 ग्राम के लिए हम 1092 के बजाय 1100 रुपए चुकाते हैं. अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि गैस एजेंसी कितना गैस चोरी कर रही है और इसका खामियाजा हम किस तरह से भुगत रहे हैं. इतना ही नहीं गैस की डिलीवरी करने वाली कितनी चालाकी से चेक करने के नाम पर आपका गैस सिलेंडर का सील खोल देते हैं कि आपको पता तक नहीं चलता था. आज यही मेरे साथ भी हुआ है. आइए हम सब मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठाएं और अपनी बात केंद्र सरकार तक पहुंचाए ताकि जो हमारे जेब से मेहनत की कमाई चोरी हो रही है उस पर रोक लगाई जा सके.
कई बार की गई है शिकायत
इस संबंध में पत्रकार निर्मल प्रसाद ने इनसाइड झारखंड न्यूज को बताया कि बजरंग गैस एजेंसी में गैस कम निकलने की शिकायत पर कई बार कर चुके हैं, लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. थक हार कर मैंने अपनी बात को सोशल मीडिया पर रखा, तांकि सरकार इस ओर ध्यान दे और गरीबों की गाढ़ी कमाई की लूट खसोट होने से बच सके.