जमशेदपुर।
हावड़ा से मुंबई जाने वाले यात्रियों के अगले सप्ताह परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योकि गीताजंलि एक्सप्रेस सहित तीन प्रमुख ट्रेनों को अपनी यात्रा दादर में समाप्त करेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी हैं। रेलवे के द्रारा जारी अधिसुचना के मुताबिक मध्य रेलवे के सीएसएमटी (मुंबई)-कल्याण खंड में विकासात्मक कार्य किया जाना है । इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली निम्नलिखित ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया जाएगा।
ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन:
1 18 नवंबर को हावड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या12870 हावड़ा-सीएसएमटी (मुंबई) एक्सप्रेस अपनी यात्रा दादर में ही समाप्त करेगी।
2. गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी (मुंबई) मेल 18 नवंबर को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली अपनी यात्रा दादर में समाप्त करेगी।
3. 19 नवंबर को हावड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-सीएसएमटी (मुंबई) गीतांजलि एक्सप्रेस भी अपनी संक्षिप्त यात्रा दादर में ही समाप्त करेगी।
ट्रेनों की लघु शुरुआत:
1. गाड़ी संख्या 12859 सीएसएमटी (मुंबई)-हावड़ा गीताजंलि एक्सप्रेस 20 नवंबर को सीएसएमटी (मुंबई) के जगह दादर से अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी।
2. गाड़ी संख्या 12869 सीएसएमटी (मुंबई)-हावड़ा एक्सप्रेस 20नवंबर को सीएसएमटी (मुंबई) के बदले दादर से रवाना होगी ।
3. गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी (मुंबई)-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 20 नवंबर को सीएसएमटी (मुंबई) के जगह दादर से रवाना होगी।
4. 12809 सीएसएमटी (मुंबई)-हावड़ा मेल 20 नवंबर को सीएसएमटी (मुंबई) की जगह दादर से अपनी यात्रा शुरु करेगी।