रांची : राजधानी रांची स्थित झारखंड लोक सेवा आयोग कार्यालय के समक्ष राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आए जेपीएससी अभ्यर्थियों ने धरना और आमरण अनशन किया. इस बीच जेपीएससी अध्यक्ष की अभिलंब नियुक्ति और जीपीएससी के द्वारा कंडक्ट किए गए विभिन्न परीक्षा के परीक्षाफल प्रकाशन की मांग को लेकर धरना सह आमरण-अनशन किया गया.
अध्यक्ष का पद क्यों है रिक्त
अभ्यर्थियों ने कहा कि आयोग द्वारा अलग-अलग परीक्षा की पीटी और मेंस एग्जाम कंडक्ट किए जा रहे हैं. उनका परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जा रहा है. अभ्यर्थियों का कहना है की परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने से उनका भविष्य अधर में लटक गया है. अभ्यर्थियों ने कहा कि झारखंड लोक सेवा आयोग बिना अध्यक्ष के काम कर रहा है. जानना चाहते हैं कि क्या वजह है कि अध्यक्ष का पद आज तक रिक्त पड़ा हुआ है.