JHARKHAND NEWS : झारखंड में 17 मार्च को हुए जेपीएससी की परीक्षा के दौरान पेपर लीक करने का मामला सामने आया था. इस मामले में जांच के बाद इस तरह की अफवाह फैलाने के मामले में कुल तीन आरोपियों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है. तीन की गिरफ्तारी से अब यह साफ होने लगा है कि पेपर लीक जैसी कोई घटना ही नहीं घटी थी. सिर्फ सुनियोजित तरीके से सबकुछ किया गया था.
पेपर लीक होने का मामला जामताड़ा से सामने आया था. घटना के संबंध में जांच के बाद मिहिजाम थाना पुलिस की ओर से तीन आरोपियों को देवघर से गिरफ्तार किया गया है.
834 सेंटरों में हुई थी परीक्षा
जेपीएससी की परीक्षा झारखंड में कुल 834 सेंटरों में हुई थी. घटना के दिन 17 मार्च को जामताड़ा और चतरा से पेपर लीक होने जैसी बातें सामने आई थी. इसको लेकर छात्रों की ओर से हंगामा भी किया गया था. एक वीडियो भी वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में छात्रों को बरामदे पर बैठकर परीक्षा देते हुए देखा गया था.