सरायकेला : नगर पालिका ओड़िया मध्य विद्यालय में जेपीएससी शिक्षक संघ 2004 बैच की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में शिक्षकों के वेतन विसंगति और भेदभाव के मुद्दों पर चर्चा की गई. संघ के सदस्य सुधाकर ठाकुर ने बताया कि 2004 बैच के शिक्षकों के वेतन में भेदभाव किया जा रहा है.
शिक्षक समुदाय में असंतोष
शिक्षा विभाग की ओर से समान पद पर नियुक्त शिक्षकों के वेतन में कटौती, रिकवरी और फिक्सेशन में भेदभाव किया गया है. इससे शिक्षक समुदाय में असंतोष है. शिक्षकों ने साफ किया कि यदि वेतन विसंगति की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे न्यायालय की शरण लेंगे. अपने अधिकार की लड़ाई जारी रखेंगे.
सेवानिवृत्त शिक्षक भी हो रहे शिकार
बैठक में लगभग 200 शिक्षक शामिल थे. इसमें कुछ सेवानिवृत्त शिक्षक भी थे जिन्हें वेतन विसंगति के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संघ ने मांग की है कि शिक्षा विभाग सभी शिक्षकों के वेतन का समान रूप से फिक्सेशन करे और किसी के साथ अन्याय नहीं हो. उनका कहना है कि विभाग द्वारा बिना शिक्षकों से चर्चा किए फैसले लिए जा रहे हैं. इससे वे खुद को प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं. शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.